मोदीनगर।  बुद्ववार को  समाजवादी पार्टी का विशाल सदस्यता ग्रहण समारोह गांव कलछीना में आयोजित किया गया। जिसमें सैकडों की संख्या में लोगों ने सपा की सदस्यता ग्रहण की।
गांव कलछीना में आयोजित हुए समाजवादी पार्टी के सदस्यता कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राशिद मलिक ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरक्त करने पंहुचें पूर्व मंत्री राकेश यादव, अतुल प्रधान, पूर्व विधायक योगेश वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, पूर्व विधायक गुलाम मोहम्मद व राजकुमार भाटी ने सयुक्त रूप से अपने विचार रखे ओर गर्मजोशी से उनहोंने कहा कि आगामी सरकार सपा की बनने जा रही है। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप शर्मा ने किया।
इस मौके पर किसान नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य डाॅ0 बबली गुर्जर के साथ आरिफ प्रधान कलछीना, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी इंद्रजीत व सत्येंद्र प्रधान, बसपा के जिला सचिव आलोक जाटव, अनुराग प्रधान चिरोड़ी, कांति प्रधान सिखेड़ा, सुनील प्रधान दौसा, जसविंदर गुर्जर, हरीराज नागर के साथ दर्जनों बर्तमान प्रधान व पूर्व प्रधानों,  पूर्व बीडीसी आदि ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की की। गाजियाबाद सपा के महानगर अध्यक्ष राहुल चैधरी, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री  रामकिशोर अग्रवाल, रमेश प्रजापति, जिला पंचायत सदस्य विकास यादव, परवेज मुस्तफा मसूरी, महिला सभा की जिला अध्यक्ष कमलेश चैधरी, छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मनीषा त्यागी आदि ने संबोधित किया। सभी मुख्य वक्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार फेल हो चुकी है किसान गरीब मजदूर व्यापारी हर वर्ग भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से त्रस्त है। 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। कार्यक्रम के आयोजक डाॅ0 बबली गुर्जर ने सभी मुख्य अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारी पूरी टीम पूरी मेहनत और ईमानदारी से पार्टी की नीतियों व पिछली अखिलेश यादव सरकार के द्वारा कराए गए जनहित के कार्यों को जनजन तक पहुंचाने का काम करेंगे। इस अवसर पर प्रसिद्व कलाकार टीकम नागर ने अपनी टीम के साथ देश भक्ति व राष्ट्रहित प्रेम संबन्धित गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *