मोदीनगर। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार एक व्यक्ति को कुचल दिया। उक्त व्यक्ति की मेरठ के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
भोजपुर थानान्तर्गत गांव पट्टी निवासी जुगनू सिंह परिवार के साथ रहते थे और खेती करके परिवार का लालन पालन करते थे। गत 8 अक्टूबर की रात को वह गांव से मोदीनगर बाजार से सामान लेने के लिए आए थे। जब वह वापस जा रहे थे तो इसी बीच तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन हालात गंभीर होने पर मेरठ रेफर कर दिया। जुगनू ने मेरठ के अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर चालक की तलाश श्ुारू कर दी है।