मोदीनगर। कोरोना की बंदिशों के बीच शहर में बकरीद का पर्व उल्लास पूर्वक मनाया गया। ईदगाह में नमाज पर पाबंदी के कारण घरों व अपने.-अपने क्षेत्रों की मस्जिदों में लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नमाज अदा की। कोरोना को लेकर सतर्कता भी नजर आई। लोगों ने दूरी बनाकर मुबारकबा दी, हालांकि गले मिलकर मुबारकबाद देने वाले कम नहीं थे।
मस्जिदों में अलग-अलग समय में नमाज पढ़ी गई। सुबह नौ बजे तक नमाज पढ़ने का सिलसिला चला। नमाजियों ने पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण के खतरे को रोकने और देश व कौम की तरक्की के लिए दुआ की। सफेद पायजामा, जालीदार टोपी पहनकर सड़कों पर निकले। बच्चे ने भी सज धजकर अपने मौहल्लों में टोलियों के साथ मस्ती की। कुर्बानी के बाद घूमने के लिए लोग निकले। इधर, नगर पालिका की ओर से कूड़ा उठाने के लिए रूट तय किए गए हैं। सुबह से ही नगर पालिका की टीमें सड़कों पर नजर आईं। नगर पालिका ने पानी के टैंकर वैकल्पिक व्यवस्थाएं बनाए रखने को तैयार रखे। पालिका द्वारा निर्धारित समय से अतिरिक्त ही सुबह नलकूपों से पानी की आपूर्ति दी गई।
पुलिस की कड़ी चैकसी
बुद्ववार को तहसील क्षेत्र में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कुछ नमाजियों ने घरों में व कुछ नमाजियों ने मस्जिदों में नमाज पढ़ी गई। ईदगाहों व मस्जिदों के बाहर पुलिस मुस्तैद रही, नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को मोबाइल पर बधाई संदेश भेजे।  ईद के मौके पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। क्षेत्र की अधिकतर मस्जिदों पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी मुस्तैद रही ओर मुस्लिम क्षेत्रों में क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह व थाना भोजपुर, निवाडी आदि के प्रभारियों सहित चैकी प्रभारियों ने भी मय पुलिस बल  के मस्जिदों व मुस्लित बाहुल्य क्षेत्रों में गश्त करते हुए चैकसी बरती। लोग एक दूसरे को फोन करके ईद की बधाई और शुभकामनाएं दे रहे थे। इतना ही नही लोगों ने मुल्क की हिफाजद के लिए जंहा नमाज के दौरान अल्लाह से दुआ की, वही लोगों को एक दूसरे से गले न मिल पाने का मलाल तो रहा, लेकिन कोरोना को मात देने के लिए लोगों ने मुबारकबाद के लिए मोबाइल का ही इस्तेमाल किया। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे को बधाई दी ओर सोशल डिस्टेंसिग का पूरा पालन भी किया।
मस्जिदों में कोरोना गाइडलाइन का हुआ पालन
शहर की शाही जामा मस्जिद, विजय नगर की दो मस्जिद व बिसोखर मस्जिद के अलावा निवाड़ी, भोजपुर, त्योडी आदि क्षेत्रों में मस्जिदों में लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुये कम संख्या में ही नमाज पढ़ी ओर मुल्क की बेहतरी व कोरोना को हराने की दुआ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *