मोदीनगर। डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स  कॉलेज में काकोरी घटना की वर्षगांठ के अवसर पर प्रभात फेरी, तिरंगा यात्रा का आयोजन रैली के रूप में कॉलेज से एन एच-.58, भगवान गंज मंडी होते हुए रेलवे रोड स्थित महावीर चक्र विजेता मेजर आशाराम त्यागी शहीद समारक तक किया।
शहीद को नमन करते हुए सभी एनसी सी कैडेट्स, स्काउट्स, गाइड्स एवं छात्रों ने आजादी का अमृत महोत्सव जिसमें आजादी की ऊर्जा का अमृत है, स्वाधीनता सेनानियों की ऊर्जा का अमृत है, नई ऊर्जाओं एवं प्रेरणा का उत्सव जिसके जरिए देश की भावी पीढ़ी तक स्वतंत्रता आंदोलन की हर एक बात पहुँचाने की कोशिश की जाएगी, ताकि देश का प्रत्येक बच्चा आजादी के आंदोलन के बारे में सब कुछ जान सके। इससे पूर्व  कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि अमृत महोत्सव स्वराज के सपनों को पूरा करने का अवसर है वा वैश्विक शांति को बनाए रखने का महोत्सव है। कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीन  जैनर ने बताया कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 12 मार्च 2021 दांडी मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से आजादी के अमृत महोत्सव का आगाज किया। जिसके अंतर्गत देशभर में अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। रैली के अवसर पर मेजर तेजपाल सिंह, आरके सिंह, शरद बाजपेयी, दिनेश कुमार, राजीव कुमार, संजीव कुमार, केजी शर्मा, गौरव त्यागी, सुशील हरित, नरेश कुमार, अनिल यादव, योगेन्द्र कुमार, सत्यवान यादव व दुर्गावती आदि का विशेष सहयोग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *