मोदीनगर :लेखपाल द्वारा अधिवक्ता के ऊपर दर्ज कराए गए मुकदमे को वापस लिए जाने को लेकर अधिवक्ता वीरवार को अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है। अध्वक्ता धीरज कुमार ने लेखपाल मनोज कुमार पर अभद्रता किए जाने एव झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने का आरोप लगाया है।उनका कहना है जब तक समस्या का समाधान नही हो जाता और लेखपाल द्वारा कराए गए झूठे मुकदमे को वापस नही लिए जाता तब तक समस्त अधिवक्ता तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे।एसोसिएशन के अध्यक्ष जगबीर सिंह ने कहा अधिवक्ताओं पर बिना किसी कारण मुकदमा दर्ज कराना उचित नहीं है।इसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।बार एसोसिएशन के सचिव संजय मुद्गल ने कहा जब तक तहसील में ब्रहस्ताचार खत्म नही हो जाता जब अधिवक्ताओं का धरना चलता रहेगा।वही अधिवक्ताओं की हड़ताल देखकर फरियादी अपने घरों को वापस लौट गए।धरने पर बैठे अधिवक्ताओं को सामाजिक संघठनो द्वारा समर्थन दिए जाने का दौर जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here