मोदीनगर : नौकरी लगवाने की बात कहकर मोदीनगर के एक होटल में ले जाकर कोल्ड ड्रिक में नशीला पदार्थ पिलाकर महिला के साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। गैंगरेप का विरोध करने पर महिला को मारपीट कर घायल भी कर दिया। मामला एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एक माह के अंदर मोदीनगर क्षेत्र में इस तरह के दस से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। थाना मंसूरी के एक गांव निवासी महिला एक सप्ताह पूर्व गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए गई थी। महिला ने बताया कि वहां पर उसे एक पुराना परिचित युवक मिला। युवक ने कहा कि मोदीनगर के होटल में नौकरी लगवा सकता हूं लेकिन इंटरव्यूह के लिए मोदीनगर होटल में चलना होगा। इसके बाद महिला युवक के साथ मोदीनगर के होटल में आ गई। आरोप है कि होटल में एक कमरे में बैठा दिया और वहां पर एक युवक बैठा था। महिला ने बताया कि इसी बीच एक उक्त युवक कोल्ड ड्रिंक लेकर आया। कोल्ड ड्रिंक पीते ही बदहाश हो गई। आरोप है कि इसके बाद दोनों युवकों ने बारी-बार से दुष्कर्म किया। विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया गया। महिला किसी तरह अपने घर पहुंची और पति को आप बीती सुनाई। इसके बाद महिला अपने पति के साथ मोदीनगर आई और शहाबनगर पुलिस चौकी में तहरीर दी है। लेकिन पुलिस डरा धमकाकर भगा दिया। महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की। थानाप्रभारी जयकरण सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर पुलिस ने मनोज कुमार निवासी बासकटीकरी थाना जानी जिला मेरठ व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *