Modinagar | मोदीनगर के गोविन्दपुरी कॉलोनी में महिला के आखों में सॉस डालकर नगदी व मोबाइल चोर चोरी कर ले गए। इस मामले में पुलिस ने दस दिन बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। महिला रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए मोदीनगर थाने के चक्कर काट रही है।
पुलिस महिला को कार्यवाई का आश्वासन देकर टरका देती है। महिला इसकी श्किायत प्रदेश के मुख्यमंत्री से करने की बात कह रही है। नगर के सुभाष विहार कॉलोनी निवासी प्रियंका शर्मा गत 12 जनवरी को गोविन्दपुरी कॉलोनी स्थित मार्केट में सामान खरीदने के लिए गई थी। जब वह अपने पुत्र को पेटीज दिला रही थी। इसी बीच उनकी आंखों में सॉस डाल दिया गया। वह अपनी आंख साफ कर ही रही थी कि उनके बैग से पर्स व मोबाइल चोरी हो गया।
पर्स में बीस हजार रुपये की नगदी व मोबाइल था। महिला पिछले दस दिनों से रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए मोदीनगर थाने के चक्कर काट रही है।
लेकिन हर बार महिला को कार्यवाई करने का आश्वासन देकर टरका दिया जाता है। महिला का आरोप है कि पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। महिला का कहना है कि इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ से करुंगी। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज ना होना गंभीर मामला है। मेरे संज्ञान में मामला नहीं था। रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जाएगी।