Modinagar । ग्राम सीकरीखुर्द व नगर के सम्मानित लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को मेरठ सर्किट हाउस में राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला से मिला।
भाजपा नेता दीपक वत्स के नेतृत्व में शासन द्वारा ग्राम सीकरीखुर्द की भूमि को शत्रु संपत्ति घोषित करने के विरोध में राज्यमंत्री भराला को एक ज्ञापन भाजपा नेता दीपक वत्स के नेतृत्व में शासन द्वारा ग्राम सीकरीखुर्द की भूमि को शत्रु संपत्ति घोषित करने के विरोध में राज्यमंत्री भराला को एक ज्ञापन देकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया। इस मौके पर मुख्य रूप से उत्तम सिंह, राहुल गुर्जर, भोपाल गुर्जर, हारून चैधरी, विक्रम सोनी व कालू चेयरमैन आदि उपस्थित रहे ।