मेरठ : लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में एक लकड़ी व्यापारी से मारपीट करते हुए डेढ़ लाख रुपये और मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने व्यापारी को जमकर पीटा। पीड़ित व्यापारी ने लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।बाबूगढ़ छावनी जिला हापुड़ निवासी एहसान पुत्र यूनुस लकड़ी का कारोबार करता है। बुधवार देर रात वह अपनी लकड़ी की पेमेंट लेने के लिए लिसाड़ी रोड अंजुम पैलेस के पास आया था। एहसान ने बताया कि डेढ़ लाख रुपये की पेमेंट लेने के बाद वह अपनी गाड़ी से अपनी मौसी मीना निवासी तारापुरी के घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में चार लोगों ने उनकी कार के आगे बाइक लगाकर उन्हें रोक लिया। इसके बाद आरोपियों ने एहसान की कनपटी पर पिस्टल रखकर उनसे रुपये मांगे। रुपये देने से इनकार करने पर आरोपियों ने उनकी जमकर पिटाई की। एहसान से डेढ़ लाख रुपये और मोबाइल लूटकर आरोपी फरार हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here