Modinagar | करीब चार दिन पहले खेत में मिले एक महिला के शव के मामले का पुलिस ने पटापेक्ष करते हुये हत्यारोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्यारोपी पुत्र ने कबूल किया है कि मां द्वारा उसे ऑटों न दिलायें जाने से क्षुब्ध होकर उसने मां की गला दबाकर हत्या कर दी ओर रात्री में शव को कंधे पर रखकर जंगल में फेंक आया। पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।
बताते चले कि भोजपुर थानान्तर्गत गांव ह्रदयपुर भंडौला निवासी अनीशा (65) परिवार सहित रहती थी। महिला के पति समशुद्दीन की पांच साल पहले मौत हो गई थी। उनके छह बेटे गफ्फार, इदरीश, राशिद, दिलशाद, साजिद व जावेद हैं। पुलिस ने महिला के हत्या के मामले में उसे पुत्र जावेद को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसने ं अपनी मां अनीसा से करीब एक सप्ताह पूर्व ऑटों दिलायें जाने की मांग की थी, लेकिन उसने ऑटों दिलायें जाने से मना कर दिया था और गांव की जमीन को बेटी आसमीन को इससे क्षुब्ध होकर जावेद ने अपनी मांग की गला दबाकर हत्या कर दी और उसी रात करीब 2 बजे शव को कंधे पर रखकर गांव के जंगल में फेंक आया था। एसपी देहात डॉ0 ईरज राजा ने बताया कि पुलिस ने सारे मामले का खुलासा करते हुये हत्यारोपी को जेल भेज दिया है।