मोदीनगर। सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणीय रहने वाले वरिष्ठ समाजसेवी संतोष वाष्र्णेय (ठेकेदार) की धर्मपत्नी शशी वाष्र्णेय का मेरठ के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान इलाज के दौरान निधन हो गया।
हापुड़ रोड स्थित शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। मृदुभाषी व हमेशा निर्धन, असहाय व जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए अग्रणी रहने वाली से हंसमुख और गरीबों की सेवा में तत्पर रहने वाल शशी वाष्र्णेय के निधन पर एमएलसी आशु मालिक, पूर्व विधायक पं0 सुदेश शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नूर मालिक, पूर्व चैयरमैन रामआसरे शर्मा, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रामकिशोर अग्रवाल, राजू छाबड़ा, वरिष्ठ पत्रकार सुभाष शर्मा, सच्चिदानन्द पंत, संजय गुप्ता व प्रेस क्लब मोदीनगर के समस्त सदस्यों व पदाधिकारियों सहित शहर के अनेक गणमान्य लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना दी है।
इसके अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं व्यापारी नेता पवन सिंघल की धर्मपत्नी सुमन सिंघल का कोरोना से दुःखद निधन हो गया। भगवान गंज मंडी निवासी डॉ0 पवन सिंघल की पत्नी सुमन (48) गत करीब एक माह से बीमार थी। पिछले 12 दिनों से दिल्ली के नीजी हॉस्पिटल में उनका कोरोना का इलाज चल रहा था। जहां उपचार के दौरान मंगलवार को उनका निधन हो गया। उनके निधन पर विधायक डाॅ0 मंजू श्विाच, भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश, चेयरमैन अशोक माहेश्वरी, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सतेन्द्र त्यागी, शहर अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, पुष्पेन्द्र रावत, कृष्णवीर सिंह, अरूण त्यागी सहित अनेक भाजपा नेताओं व पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रामकिशोर अग्रवाल, महेश तायल, विकास अग्रवाल, संजय गुप्ता, अनुज अग्रवाल, प्रदीप बोस, नीरज गर्ग, अरविन्द अग्रवाल सहित सैकडों व्यापारियों ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।