गाजियाबाद : विजयनगर क्षेत्र के संतोष मेडिकल तिराहे पर सड़क पर कार खड़ी कर शराब पी रहे दबंगों को टोकना रेलवे एंक्लेव निवासी संजीव कुमार को भारी पड़ गया। गुस्साए कार सवारों ने उन पर बीयर की बोतल से हमला कर दिया और फिर कार में खींचकर अगवा करने की कोशिश की। हेलमेट पहना होने के कारण संजीव कुमार बाल-बाल बच गए। रोडरेज में हुई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर दौड़ पड़ी। कार के नंबर के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। विजयनगर थाना क्षेत्र के प्रताप विहार स्थित रेलवे एंक्लेव निवासी संजीव कुमार का कहना है कि वह बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े 8 बजे बाइक लेकर संतोष मेडिकल तिराहे से गुजर रहे थे। वहां पर बीच सड़क में कार खड़ी कर तीन युवक शराब पी रहे थे। राहगीरों को आने-जाने में असुविधा हो रही थी। उन्होंने कार सवारों से गाड़ी साइड में लगाने को कहा तो वह तैश में आ गए। आरोप है कि तीनों युवक कार से उतर आए और उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उक्त युवकों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच एक युवक ने बीयर की खाली बोतल से उनके सिर पर प्रहार किया। हालांकि, हेलमेट पहना होने के कारण वह बाल-बाल बच गए।
कार में खींचकर अगवा करने की कोशिश की
संजीव कुमार का कहना है कि हमलावरों की गुंडई इतने पर भी कम नहीं हुई। उन्होंने जबरन उन्हें कार में खींचकर अगवा करने की कोशिश की। शोर मचाने पर राहगीर व आसपास के लोग इकट्ठा हो गए तो वह उन्हें कार से फेंककर फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने यूपी-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पीड़ित ने आरोपियों की कार का नंबर दर्शाते हुए विजयनगर थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। विजयनगर एसएचओ महावीर सिंह चौहान का कहना है कि कार के नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *