ग़ाज़ियाबाद :नेहरू युवा केन्द्र, ग़ाज़ियाबाद (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार)के तत्वावधान में जिला सलाहकार समिति युवा कार्यक्रम की बैठक का आयोजन जिला अधिकारी डॉ अजय शंकर पांडेय (आई ए एस) की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक को उनके प्रतिनिधि के रूप में अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यापतिक कमलेश चन्द्र के द्वारा कलक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में किया गया।कार्यक्रम के अंतर्गत वार्षिक कार्य योजना 2020-21 में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमो, समन्वित कार्यक्रमो, कार्यलय हेतु स्थाई भवन के लिए भूमि की उपलब्धता पर चर्चा एवं सुझाव आमंत्रित किये गए।बैठक में सर्वप्रथम जिला युवा सलाहकार समिति के सचिव एवं जिला युवा समन्वयक देवेन्द्र कुमार द्वारा वर्षिक कार्ययोजना की बिंदुवार समस्त कार्यक्रमो की जानकारी दी गयी।समिति के सदस्यों में से शिवम गहलोत, रणवीर सिंह, नेहा मिश्रा, समाज कल्याण अधिकारी, प्रतिनिधि युवा कल्याण अधिकारी, अंकित त्यागी नागरिक सुरक्षा कोर ने अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किये। अपर जिलाधिकारी कमलेश द्वारा निर्देश दिया गया कि अधिक से अधिक युवा मंडलो को सक्रिय किया जाए तथा उनके माध्यम से कोविड-19, जल संरक्षण, कौशल विकास जैसे कार्यक्रमो का अधिकतम प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता बताई, इसके साथ ही जनपद में आयोजित होने वाले खेलो में क्रिकेट जैसे खेल को भी सम्मिलित करने का सुझाव दिया। कार्यलय के भवन निर्माण के सम्बंध में उन्होंने सुझाव दिया कि इसके लिए अलग से प्रस्ताव तैयार कर जिलाधिकारी महोदय को भेजा जाए, अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित मिशन शक्ति अभियान कार्यक्रम की भी प्रशंसा की गई। बैठक का संचालन करते हुए सदस्यों के प्रश्नों के उत्तर नेहरू युवा केन्द्र के लेखाकार मुकन्द वल्लभ शर्मा के द्वारा दिये गए।
बैठक में डॉ गौतम बैनर्जी, दुर्गेश शर्मा, सनोवर खान उर्फ सोनू, विकास, दया, नीतीश श्रीवास्तव, विनोद कुमार, संदीप कुमार, अजीमुद्दीन,एस के व्यास, पी एन दीक्षित, राकेश कुमार, नवनीत गम्भीर, पवन त्यागी, बिरेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।

Disha bhoomi Disha bhoomi Disha bhoomi Disha bhoomi Disha bhoomi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here