गाजियाबाद 31 अक्तूबर (चमकता युग) आज जिलाधिकारी कार्यालय में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा श्रम व सामाजिक सुरक्षा अधिनियम में मजदूर विरोधी और मालिकान परास्त बदलाओ के विरोध में देश भर के मजदूर महासंघों के द्वारा आहुत राष्ट्र व्यापी हड़ताल मांगों को हासिल करने हेतु आगामी 26 नवम्बर 20 को एक दिन कार्य से विरक्त यानी की हड़ताल पर रहने व 27 नवम्बर 20 को उपस्थित रहने के संबंध में दस सूत्रीय ज्ञापन अपर जिलाधिकारी विक्रम सिंह को सौंपा गया । यह जानकारी राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश शर्मा ने दी ।
इस अवसर पर सुरेश शर्मा ने कहा कि ज्ञापन में दस सूत्रीय ज्ञापन में मुख्य रूप से न्यूनतम वेतन 21000/= हजार रुपये सरकार द्वारा घोषित किए जायें ।आयकर दाता परिवारके लिए प्रति माह सात हजार पांच सौ रुपये हस्तांतरण किये जाये। मनरेगा के तहत वर्ष में दो सौ दिन काम दिया जायें । न्यूनतम पेंशन स्कीम लागू की जाये ।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से सुरेश शर्मा प्रदेश प्रवक्ता इंटक, अशोक कुमार सिंह जिला अध्यक्ष गाजियाबाद इंटक, दिनेश मिश्रा सी आई टी यू, जय भगवान शर्मा उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ, कर्मपाल सिंह मंत्री हिन्द मजदूर सभा, संतोष कुमार पांडेय अध्यक्ष मेडिकल सेल्स यूनियन, उपेन्द्र सिंह तवेतिया सचिव बी एस एन एल इम्पलाइज यूनियन गाजियाबाद, जी एस तिवारी अध्यक्ष सीटू सहित काफी संख्या में मजदूर मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here