गाजियाबाद: विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित कैलाश नगर में मंगलवार सुबह सौतले भाई अतर सिंह की हत्या करने वाले आरोपित रोबिन को पुलिस ने बुधवार दोपहर प्रताप विहार से गिरफ्तार कर लिया। रोबिन की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सरिया भी बरामद कर लिया है।

बकौल एसएचओ विजयनगर महावीर सिंह चौहान, हत्यारोपित रोबिन नशे का आदी है। उसकी गलत आदतों के चलते सगी बहन भी उससे बात नहीं करती थी और सौतेले भाई अतर सिंह के पक्ष में रहती थी। रोबिन के नशे का आदी होने के चलते ही पिता के सेवानिवृत्त होने पर मिले चार लाख रुपये में हिस्सा नहीं दिया गया था। इसी के चलते वह सौतले भाई अतर सिंह से बीते काफी समय से रंजिश मानता था। मंगलवार सुबह मामूली कहासुनी होने के बाद उसने सरिया से वारकर अतर सिंह की हत्या कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here