गाजियाबाद : सिहानी गेट थाना क्षेत्र में शनिवार रात सराफ के अपहरण का हल्ला मच गया। बाद में पता चला कि उसके ससुराल वाले उसे पीटकर अपने साथ ले गए हैं। पुलिस की जांच में आपसी विवाद मामला निकला तो उसने राहत की सांस ली। गोविंदपुरी निवासी सोनू की सिहानीगेट थाना क्षेत्र में बसंत रोड पर दुकान है। शनिवार रात सोनू दुकान में था तभी वहां कई लोग आए और सोनू के साथ मारपीट की। वह लोग सराफ को उठाकर ले गए। इससे बसंत रोड पर अफरातफरी मच गई और सोनू के अपहरण का हल्ला मच गया। सूचना पर गाजियाबाद में ही रहने वाले सोनू के परिजन भी पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी। उधर, सराफ के अपहरण की जानकारी मिलने पर पुलिस के भी होश उड़ गए और वह तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। छानबीन की गई तो पता चला कि सराफ सोनू का सेक्टर 23 संजय नगर में रहने वाले ससुरालियों से विवाद चल रहा है। उसी विवाद के चलते ससुरालियों ने ही सोनू से मारपीट की और उसे अपने साथ ले गए। इसके बाद कहीं जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस ने बताया कि सोनू के साथ ससुरालियों ने मारपीट की है। सोनू ने पुलिस से शिकायत की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here