गाजियाबाद। नगर कोतवाली क्षेत्र में युवती द्वारा केमिस्ट समेत चार पर कराए गए छेड़छाड़ व एससी-एसटी एक्ट के केस को पूरी तरह फर्जी बताते हुए दवा कारोबारियों ने हंगामा कर दिया। डिस्ट्रिक्ट गाजियाबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के नेतृत्व में दवा कारोबारियों ने पहले एसएसपी दफ्तर का घेराव किया और फिर नई बस्ती की दवा मार्केट बंद करते हुए रोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि केस कराने वाली युवती मार्केट के ही एक दवा कारोबारी के यहां नौकरी करती है। एसपी क्राइम ने थाना पुलिस को निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
एसएसपी दफ्तर पर एसपी क्राइम से मिले दवा कारोबारियों ने आरोप लगाया कि दवा कारोबारी ओमप्रकाश गोस्वामी पर रंजिश के चलते केस दर्ज कराया गया है। सामने वाला दवा कारोबारी आए दिन ओमप्रकाश से गाली गलौज करते हुए झूठे मामले में फंसवाकर जेल भेजने की धमकी देता है। बताया गया है कि पूर्व में इसकी शिकायत पुलिस से भी की गई थी, लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों में बातचीत कराने के बाद समझौता करा दिया था। समझौते के दौरान दूसरे दवा कारोबारी ने ऐसा न करने की बात कही थी। बावजूद इसके वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आरोप लगाया कि दूसरे दवा कारोबारी ने अपने यहां काम करने वाली युवती से ओम प्रकाश गोसाई समेत चार लोगों के खिलाफ छेड़खानी और अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है, जो पूरी तरह से गलत है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों के मामले की निष्पक्ष जांच व दूसरे दवा कारोबारी पर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी दफ्तर से जाने के बाद एसोसिएशन के आह्वान पर दवा कारोबारियों ने मार्केट बंद कर दी। स्थानीय पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच का आश्वासन मिलने के बाद मार्केट खोली गई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here