Modinagar रेलवे रोड पर बैंक से रुपये निकालकर बाहर आये व्यक्ति का महिला बदमाशों ने बैग चोरी कर लिया। बैग में 50 हजार रुपये व अन्य दस्तावेज थे। पीड़ित ने काफी देर तक महिलाओं की तलाश की। आसपास के लोगों से भी पूछा, लेकिन पता नहीं चला। मामले में पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।
निवाड़ी थानान्तर्गत गांव पैंगा के रहने वाले ओमबीर एक कंपनी में नौकरी करते हैं। उनका मोदीनगर में रेलवे रोड पर एक बैंक में बचत खाता है। वह बैंक से रुपये निकालने आए थे। 50 हजार रुपये खाते से निकालकर उन्होंने अपने बैग में रख लिए। जाते समय अपनी स्कूटी की डिग्गी में वे बैग रखने लगे। लेकिन, किसी कारणवश डिग्गी लाक नहीं हो रही थी। इस बीच वहां तीन महिलाएं पहुंची। उन्होंने डिग्गी लाक करने में मदद के बहाने ओमबीर से स्कूटी की चाबी ले ली। एक महिला डिग्गी बंद करने लगी और दो महिलाओं ने ओमबीर को अपनी बातों में लगाया। थोड़ी ही देर बाद महिला उन्हें चाबी वापस देकर चली गई। आरोप है कि इसी बीच महिलाओं ने रुपयों से भरा उनका बैग चोरी कर लिया। मामले में पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है