Modinagar | बारिश के कारण भोजपुर ब्लॉक के तीन दर्जन से अधिक गांवो, कस्बा निवाड़ी व पतला में धान की फसल को जबरदस्त नुकसान हुआ है। किसानों ने प्रशासन से सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की है।
भाकियू अराजनीतिक के अध्यक्ष सतेंद्र त्यागी, कस्बा निवाड़ी के पूर्व चेयरमैन सुनील त्यागी, पतला के चेयरमैन मनोज शर्मा, साधन सहकारी समिति के निदेशक वीरेंद्र त्यागी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ को ट्वीट कर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया है कि बारिश के चलते धान की फसल को काफी नुकसान हुआ हैं। उन्होने प्रभावित हुयें किसानो को मुआवजा दिलाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द किसानों को मुआवजा नहीं मिला तो आंदोलन किया जाएगा।