Modinagarप्रदेशभर में चल रही अवैध कब्जों पर कार्रवाही व बुलडोजर के चलते फरीदनगर कस्बे में तालाब की जमीन पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर निर्माण कर लिया। इतना ही नही हौसला तो देखियें प्रशासन की अनदेखी के चलते लोग तालाब की जमीन पर निरंतर कब्जा कर रहे है। प्रशासन है कि मूक दर्शक बन चुप्पी साधें है।
बताते चले कि फरीदनगर में स्थित इस तालाब का करीब तीन दशक पहले पानी पशुओं के पीने के लिए काम आता था। कस्बे के लोग इसमें नहाते भी थे। तालाब से कस्बे व आसपास का जलस्तर भी बढ़ता था। प्रशासन की लापरवाही व उदासीनता के चलते बर्तमान में तालाब का अस्तित्व ही समाप्त हो गया है। मौजूदा स्थिती को अगर गौर किया जाये तो तालाब में गंदगी की भरमार है। मानों तालाब को चारों तरफ से भराव कर कब्जा करने की योजना बनी है, कई दबंग किसम के व्यक्तियों ने तालाब की जमीन पर भराव कर निर्माण भी कर लिया है। यही स्थित भविष्य में बनी रही तो तालाब का अस्तिव ही समाप्त हो जायेंगा। ऐसा नहीं है कि पूरा मामला किसी की जानकारी में नहीं है। लगातार इसको लेकर लोग शिकायतें भी करते चले आ रहे है। फरीदनगर निवासी कई लोगों ने गतदिनों पूर्व तहसील स्थित प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत कर स्थिति से अवगत कराया था। इस संबन्ध में उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला का कहना है कि तालाब की जमीन पर किसी भी दशा में कब्जा नही होने दिया जायेंगा। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं, कि अभियान चलाकर जमीन को कब्जामुक्त कराया जाए। यदि किसी ने इस पर निर्माण कर लिया है तो उसको भी ध्वस्त कराया जाएगा। कब्जाधारियों पर सख्त कार्रवाही की जायेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *