बागपत : जिले के सात केंद्रों पर चल रही डीएलएड परीक्षा में तीन पालियों में संपन्न हुई। राजकीय कन्या इंटर कालेज, श्री यमुना इंटर कालेज, डीएवी कालेज व इंटरमीडिएट कालेज सरूरपुर, बड़ौत में वीर स्मारक इंटर कालेज, दिगंबर जैन इंटर कालेज, जनता वैदिक इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां तीन पालियों में परीक्षा कराई गई। प्रथम पाली की परीक्षा शुक्रवार सुबह शांतिपूर्ण और चाक-चौबंद व्यवस्थाओं के बीच शुरू हुई। कई परीक्षार्थी बिना मास्क लगाए केन्द्रों के बाहर नजर आए। साथ ही शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं किया। परीक्षा केंद्र पर बिना मास्क आने वाले परीक्षाओं को चेकिग के लिए लगे स्टाफ ने वापस लौटा दिया। बाद में नजदीक के मेडिकल स्टोरों से मास्क खरीदकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, जिसके बाद उन्हें एंट्री दी गई। इसके अलावा एंट्री के दौरान परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिग की गई और दो गज की दूरी के पालन कराते हुए उनके हाथों को सैनिटाइजर से साफ कराया गया। डीआइओएस डा. एमपी सिंह ने बताया कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराते हुए परीक्षाएं कराई जा रही है। जहां नियमों का उल्लंघन हो रहा है, केंद्र व्यवस्थापक को पत्र जारी कर निर्देशित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here