बागपत : जौहड़ी की बीपी सिघल इंडोर शूटिग रेंज पर शुक्रवार को मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत डीएम शकुंतला गौतम ने दो दिवसीय बालिका शूटिग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

डीएम ने कहा कि शूटिग रेंज देखकर बहुत अच्छा लग रहा है, चूंकि यहां ग्रामीण क्षेत्र के बेटियों को आगे बढ़ाया जा रहा है। सरकार का मिशन शक्ति अभियान भी आगे बढ़ रहा है। बेटियों को आगे बढ़ना होगा। बेटियां सशक्त होंगी, तो परिवार सशक्त होगा। बेटियों को मुकाम हासिल कराने के लिए डाक्टर राजपाल सिंह का योगदान सराहनीय है। रेंज से प्रशिक्षण लेकर बेटियों ने स्वावलंबन की दिशा में भी सशक्त कदम बढ़ाए हैं। डीएम ने निशानेबाज बेटियों से बातचीत और निशाने लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। रेंज संस्थापक डाक्टर राजपाल सिंह, खेलो इंडिया कोच अमोल प्रताप सिंह, साई कोच नीतू श्योरान, कोच फारूक अली, कोच कपिल शर्मा, रहीस मलिक, सोहनपाल प्रधान, रविदत्त शर्मा, महबूब पठान, कृष्ण आदि मौजूद रहे।

ये निशानेबाज रही आगे

एयर पिस्टल सब सब यूथ वर्ग स्पर्धा में तनु सौलंकी बागपत, निक्की धुन बागपत प्रथम, खुशी स्वामी बागपत, आरजू बागपत द्वितीय रही। सब जूनियर वर्ग स्पर्धा में अदिति तोमर जौहड़ी, अक्षिता सौलंकी जिवाना प्रथम, कनिका तोमर बड़ौत, ईशा तोमर द्वितीय, जूनियर वर्ग स्पर्धा में खुशी तोमर मलकपुर, आकांक्षा खत्री बागपत प्रथम, मीनू प्रजापति जौहड़ी, निदा हसन बागपत ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता में बढ़त बनाई। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले शनिवार को होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *