बागपत : कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कमला नगर में रविवार की देर शाम दीवार पर लघुशंका करने को लेकर दो वर्गों के लोग आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट और पथराव शुरू हो गया। इससे मोहल्ले मेें भगदड़ मच गई। एक महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कई लोगों को हिरासत में ले लिया। साथ ही घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है। कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि संघर्ष में सुनील, राजीव पुत्रगण चंद्रपाल, पुष्पा पत्नी रोशन लाल व अनुज पुत्र रोशन लाल सहित कुछ अन्य लोग घायल हुए है। घायलों से पूछताछ में सामने आया कि रविवार को पड़ोस में नगमा पत्नी सलीम के घर उसके रिश्तेदार आया हुआ था। शाम को यह रिश्तेदार गली में दीवार पर लघुशंका कर रहा था। सुनील पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया। आरोप है कि उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट पर उतारू हो गए। देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए और उनके बीच मारपीट व पथराव शुरू हो गया। इससे मोहल्ले में भगदड़ मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चार लोगों को हिरासत मेें लिया। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मोहल्ले में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
सीओ आलोक कुमार ने बताया कि सुनील और नगमा पक्ष के बीच कुछ विवाद हुआ था। अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर नहीं आई है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *