Modinagar | गाजियाबाद के मुरादनगर तहसील क्षेत्र स्थित सीएचसी में अब एंबुलेंस संबंधी जानकारी मरीजों को आराम से मिल सकेगी। गुरुवार को सीएचसी पर डिप्टी सीएमओ डॉ. जी.पी मथुरिया और सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रदीप यादव ने फीता काटकर एंबुलेंस मित्र सेवा हेल्पडेस्क का शुभारंभ किया।
डॉ. जी.पी माथुरिया ने बताया कि 102 एंबुलेंस सरकारी अस्पताल में भर्ती डिलीवरी व नसबंदी के मरीजों को उनके घर तक पहुंचाती है। इतना ही नहीं अगर कोई मरीज इमरजेंसी में आता है तो उसको गाजियाबाद सरकारी अस्पताल भी पहुंचाती है। यदि किसी मरीज को इसकी जानकारी नहीं है, तो उसके लिए अस्पताल परिसर में एंबुलेंस मित्र सेवा हेल्प डेस्क बनाया गया है।
कहा कि इस हेल्पडेस्क पर तैनात कर्मचारी मरीज को पूरी जानकारी देंगे। एंबुलेंस मित्र सेवा हेल्प डेस्क से मरीजों को सही जानकारी मिलेगी। वह उसका लाभ उठा सकेंगे। इस मौके पर प्रोग्राम मैनेजर जयविंदर सिंह, डॉ. दवीलाल, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ.नवनीत, शमशेर अहमद, मंतोष कुमार, अजीत सहित कई अन्य लोग मौजूद रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *