Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Modinagar |  मोदीनगर थाना क्षेत्र के रोरी बखरवा संपर्क मार्ग पर रविवार सुबह बाइक फिसलने से बाइक सवार 20 वर्षीय युवक इकबाल की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कारवाई की जाएगी।
रोरी गांव निवासी इलियास परिवार सहित रहते है। इलियास और उनके दोनों पुत्र इकलाख और इकबाल 20 मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते है। बताया गया कि रविवार सुबह इकबाल बाइक द्वारा अपने गांव निवासी दोस्त आकिल के साथ कहीं से घर लौट रहा था।
बाइक फिसलकर गिर गई थी
जैसे ही वह रोरी बखरवा संपर्क मार्ग पर सरकारी स्कूल के समीप पहुंचे तभी अचानक बाइक फिसल गई। हादसे में दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिए मोदीनगर सीएचसी ले जाया गया,जहां गंभीर हालत के चलते इकबाल को मेरठ रेफर कर दिया गया।
मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले तोड़ा दम
मेरठ एक निजी मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने इकबाल को मृत घोषित कर दिया। इकबाल की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। एसीपी का कहना है कि अभी मामले की तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर के बाद वैधानिक कारवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here