Modinagar बीती रात रैपिड रेल का निर्माण कार्य कर रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रैपिड ट्रेन के साइट के सुरक्षा प्रभारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
थानान्तर्गत क्षेत्र में रैपिड रेल के साइट का काम चल रहा है। रैपिड रेल कार्य में मकसूद सिक्योरिटी सुपरवाइजर थे। बीती रात उनकी डयूटी मोदी मंदिर के सामने लगी थी। जब वह काम कर रहे थे, इसी बीच तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि वह बेसुध होकर सड़क पर गिर पड़े। आनन-फानन में आसपास के लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शिनाख्त के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा है। मकसूद के साथी व सुरक्षा प्रभारी रविंद्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएचओ (अपराध) मुकेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी चालक विपिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।