Modinagar भारत सेवा चैरिटेबल ब्लड सेंटर के तत्वधान एवं व्यापारी नेता निर्दाेष खटाना के सहयोग से लगाए गए रक्तदान शिविर में 30 लोगों ने रक्तदान किया।
रेलवे रोड स्थित शहीद मेजर आशाराम त्यागी प्रतिमा स्थल के निकट भारत सेवा चैरिटेबल ब्लड सेंटर के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में करीब 30 लोगों ने रक्तदान किया।
व्यापारी नेता निर्दाेष खटाना ने रक्तदान करके कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। रक्तदान करने से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। इसलिए युवाओं को बढ़-चढ़कर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान शिविर में अजय शुक्ला, यशु शर्मा, डॉ0 अनिकेत, दीया चौधरी, हिमांशु शर्मा, योगेंद्र शर्मा, शिवम, संजीव कुमार, नौशाद अली आदि का सहयोग रहा।