Modinagar एमएस एक्ट के तहत गठित राज्य स्तरीय निगरानी समिति की सदस्य कविता तिसावड ने भारत सरकार के राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम के प्रबंध निदेशक प्रभात कुमार सिंह व प्रबंधक राजेंद्र कुमार गुप्ता भेंट कर उनसे सफाई कर्मचारियों के आर्थिक सशक्तिकरण पर विस्तार से चर्चा की ।
बदलते वैश्विक परिवेश में सामाजिक रूप से अशक्त समूहों को रोजगार परक योजनाओं से जुघ् कर आर्थिक रूप से सशक्त होना होगा। सदियों की आर्थिक त्रासदी से मुक्ति पाने के लिए यह सबसे उपयुक्त अवसर है। निगरानी समिति की सदस्य कविता तिसावड ने भारत सरकार के राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम के प्रबंध निदेशक प्रभात कुमार सिंह व प्रबंधक राजेंद्र कुमार गुप्ता से मुलकात के दौरान उनसे सफाई कर्मचारियों के आर्थिक सशक्तिकरण पर विस्तार से चर्चा की । उन्होंने उक्त अधिकारियों के समक्ष कुछ सुझाव भी रखेें, जिस पर उन्होंने गंभीरता पूर्व विचार करने का आश्वासन भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *