Modinagar। माध्यमिक शिक्षा के सभी शिक्षक और छात्रों की ईमेल आईडी बनाकर परिषद के पोर्टल पर अपलोड करनी है। इस कार्य में मोदीनगर क्षेत्र की स्थिति खराब चल रही है।
मोदीनगर तहसील क्षेत्र में यूपी बोर्ड से संबद्ध माध्यमिक विद्यालयों में में पढ़ने वाले छात्र-छात्रों व शिक्षकों की अब तक ईमेल आईडी नहीं बन सकी है। इस संबंध में डीआईओएस ने नाराजगी जताते हुए संबंधित स्कूलों को 26 मई तक किसी भी स्थिति में आईडी बनाने के लिए चेतावनी दी है। ऐसे ना किए जाने पर कार्रवाही की बात कही है।
बताते चले कि मुख्यमंत्री के सौ दिवसीय कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा परिषद से संबंधित विद्यालयों के ईमेल आईडी कार्यक्रम को भी शामिल किया गया है। अब नई व्यवस्था के तहत स्कूलों को हाइटेक करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। साथ ही इस बार बच्चों का बोर्ड का परिणाम भी वेबसाइट के साथ ही उनकी मेल आईडी पर उपलब्ध कराना है। ऐसे में प्रथम चरण में बोर्ड के छात्रों के साथ ही शिक्षकों की ईमेल आईडी बनावायी जा रही है। हर एक विद्यालय की वेबसाइट बनने के बाद शासन की ओर से जारी होने वाली सूचनाओं का आदान-प्रदान समय पर हो सकेगा। बता दें कि इससे पहले मेल आईडी बनाने के लिए विद्यालयों को 15 मई तक का समय दिया गया था, लेकिन लापरवाही के चलते कई स्कूलों ने निर्देश का पालन नहीं किया।
Disha Bhoomi
