Modinagar। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुरी में सोमवार को विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच ने डिजिटल एक्स-रे मशीन का शुभारंभ किया। विधायक निधि द्वारा क्षेत्रवासियों के लिए डिजिटल एक्सरे मशीन उपलब्ध कराए गई।
इस मौके पर विधायक डॉ0 मंजू शिवाच ने कहा कि डिजिटल एक्स रे मशीन की काफी समय से मांग थी। इस मशीन से उन रोगियों को काफी लाभ मिलेगा जिनको तत्काल में एक्स-रे कराना है जैसे मेडिको लीगल संबंधी, टीबी के मरीज, हड्डी के मरीजों आदि। इस मशीन के द्वारा आसानी से टेलीकम्युनिकेशन के माध्यम से किसी भी चिकित्सक को एक्स-रे भेजा जा सकता है, जिससे रोगी के लिए अधिक तेज और सटीक निदान हो सकता है। विधायक ने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया है, कि वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीटी स्कैन की मशीन उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। इस अवसर पर सीएमओ गाजियाबाद डॉ0 भवतोष शंखधार, एसडीएम मोदीनगर शुभांगी शुक्ला, डॉ0 कैलाश चिकित्सक अधीक्षक, ब्लाक प्रमुख भोजपुर सुचेता सिंह, डॉ0 अंशुल, डॉ0 करण, डॉ0 ज्योत्सना, डॉ0 सोनिया, हेमंत पालीवाल व विजय बाल्मीकि आदि मौजूद रहे।