मोदीनगर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण पर खासा जोर दिया जा रहा है। समस्या ये है कि कई तरह की भ्रांतियों के चलते काफी लोग टीकाकरण नहीं करा रहे। इनमें डायबिटीज यानि ब्लड शुगर के मरीज भी शामिल हैं। विशेषज्ञों के अनुसार शुगर के मरीज भी अपने डाक्टर की सलाह से कोविड टीकाकरण करा सकते हैं। कोविड टीकाकरण हर किसी के लिए जरूरी है।
वरिष्ठ फिजिशियन डाॅ0 सतीश त्यागी की राय है कि डायिबटीज के मरीजों को कोविड टीकाकरण से घबराना नहीं है। ध्यान रखें कि शुगर नियंत्रित हो यानि कि शुगर का लेवल ज्यादा बढ़ा या घटा न हो। जो लोग हृदय और कैंसर जैसी बीमारियों से पीड़ित है, उन्हें अपने डाक्टर से परामर्श लेने के बाद ही टीका लगवाना चाहिए। यदि टीका लगवाने के बाद बुखार आ गया है तो चिंता न करें। डाक्टर की सलाह से दवा ले सकते हैं।
फिजिशियन डाॅ0 विजय तोमर ने बताया लोगों में शुगर के लक्षण जैसे, पेशाब अधिक बार आना, अत्यधिक प्यास लगना और बहुत अधिक तरल पदार्थ पीना, थकान महसूस होना, मनोदशा में बदलाव, त्वचा में संक्रमण या खुजली, मौखिक या योनि थ्रश व पेट में दर्द होना आदि हैं। ऐसे मरीजों को शुगर नियंत्रित करने के बाद कोरोना की वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए। पोस्ट कोविड मरीज अपनी शुगर नियंत्रित करने के लिए सुबह की धूप में नियमित एक्सरसाइज करें ।

समुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र के वरिष्ठ फिजिशिएन डाॅ0 करन के अनुसार वैक्सीन कोरोना वायरस से मुकाबले की शक्ति देती है। टीका लगवा लेने के बाद आपको वायरस के कारण होने वाली गंभीर समस्याओं का डर कम हो जाता है, ऐसे में सभी लोगों को यह वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि टीका लगवा लेने के बाद आपको वायरस के कारण होने वाली गंभीर समस्याओं का डर कम हो जाता है, ऐसे में सभी लोगों को यह वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *