Modinagar। भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी बने टेलीफोन एडवाइजरी कमेटी सदस्य को भारत संचार निगम लिमिटेड में टेलीफोन एडवाइजरी कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया।
देवेंद्र चौधरी बने टेलीफोन एडवाइजरी कमेटी सदस्य ने सदस्य नियुक्त होने पर बागपत लोकसभा सांसद डॉ0 सत्यपाल सिंह व गाजियाबाद जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल का आभार प्रकट किया, साथ ही उन्होंने कहा जो जिम्मेदारी सरकार द्वारा उन्हें दी गई है, उसका वह ईमानदारी एवं मेहनत के साथ निर्वाह करेंगे। साथ ही भारत संचार निगम की सेवाओं को आम लोगों तक पहुंचाने में सुचारू रूप से कार्य करेंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया की दूरसंचार निगम में आ रही लोगों की परेशानियों को हल करने में हर संभव प्रयास करेंगे। इस दौरान जिला कार्यालय प्रभारी नितिन मित्तल, जिला महामंत्री युवा मोर्चा ललित त्यागी, सुनील राठी, उमंग दहिया, गौरव राठी, क्षेत्र पंचायत सदस्य शेखर चैधरी आदि शामिल रहे।
