Modinagarनिष्काम सेवक जत्था द्वारा शुक्रवार निष्काम भवन में सिक्ख धर्म के पांचवें गुरू अर्जुन देव महाराज के शहीदी दिवस पर विशेष आयोजन किया गया। इस आयोजन को अमृत वेला समागम, नाम सिमरन, शबद कीर्तन व गुरमत ज्ञान के माध्यम से गुरु अर्जुन देव जी की शहादत को नमन करते हुए मनाया गया।
इस दिवस पर निष्काम संस्था ने निष्काम क्लीनिक का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि तहसीलदार हरी प्रताप सिंह, सीएचसी प्रभारी डाॅ0 कैलाश चन्द्र, डाॅ0 करन व वरिष्ठ चिकित्सक परमेश्वरी अस्पताल डाॅ0 नीरज ने भी शिरकत की। संरक्षक चानन लाल ढींगरा ने बताया कि एक निःशुल्क निष्काम क्लिनिक का शुभारंभ किया है। जिससे जल्दी ही औपचारिकताएं पूरी कर शुरू कर दिया जायेंगा। मुख्य अतिथियों ने क्लीनिक के शुभारंभ अवसर पर संस्था के प्रयासों की प्रशंसा की। इस दौरान बवीशी, विनय चौहान, अरविंद सिंह, जीतू सचदेवा, सोनू धवन, नवदीप सिंह, विक्रम जीत सिंह, जीतू सिंह, ज्ञानी रविन्द्र सिंह, लवली सचदेवा, प्रमोद कुमार, मोन्टू छाबङा, निखिल दुग्गल, जसदीप सिंह, जतिन्दर कौर, जगमोहन सिंह, गौरव शर्मा, हरसिमर सिंह आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *