मोदीनगर
नगर पालिका परिषद ने रेलवे रोड स्थित जर्जर सार्वजनिक शौचालय का ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया है और रोडवेज बस अड्डे के बाहर नाले के टूटे मैनहोल का लोहे के जाल लगा दिया। दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित रोडवेज बस अड्डे के बाहर नाले के मैनहोल का जाल काफी समय से टूटा हुआ था। टूटे मैनहोल में आए दिन वाहनों के पहिये फंस कर दुर्घटनाएं हो रही थी।
रोडवेज कर्मियों ने कई बार शिकायत की मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके अलावा रेलवे रोड स्थित जर्जर सार्वजनिक शौचालय पर ध्वस्तीकरण नोटिस चस्पा करने के बाद कार्रवाई शुरू नहीं हुई थी।
दोनों समस्याओं का खबरों में प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए नगर पालिका प्रशासन ने शुक्रवार को सार्वजनिक शौचालय का ध्वस्तीकरण शुरू करा दिया और नाले के टूटे मैनहोल का जाल लगा दिया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली ने बताया कि नाले के टूटे मैनहोल का जाल लगा दिया गया है इसके अलावा ध्वस्तीकरण के बाद शीघ्र ही सार्वजनिक शौचालय का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।