मोदीनगर। प्रतापगढ़ में एक इलैक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार की नृशंस हत्या किए जाने की उचित जांच कर दोषियों को कड़ा दण्ड एंव मृत पत्रकार के अनाथ हुए आश्रितों पत्नी व बच्चों की आर्थिक सहायता किए जाने व घटना की सी0बी0आई0 जांच कराएं जाने को लेकर यूवपीव जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) की मोदीनगर ईकाई ने जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा की अगुवाई में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौपा।
उज्जैन के प्रतापगढ़ में इलैक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की क्रूरता पूर्वक नृशंस हत्या किए जाने से क्षुब्ध हो यंहा यू0पी0 जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) ईकाई से जुड़े पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम आदित्य प्रजापति को सौपते हुए घटना की कड़ें शब्दों में निंदा कर एक निंदा प्रस्ताव पेश किया गया ओर दिवंगत आत्मा की शाति के लिए पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखा। संगठन के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन में दिल दहला देने वाली इस घटना की सीबीआई जांच की मांग, मृतक के आश्रितों को एक करोंड मुआवजा, पत्नी को सरकारी नौकरी व उसके अनाथ बच्चों की शिक्षा-चिकित्सा व्यवस्था करने की मांग की गई है। इस दौरान उपजा जिला सरंक्षक सच्चिदानन्द पंत, तहसील अध्यक्ष अरूण कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष अनवर खान, चन्द्रशेखर त्यागी, दीपक त्यागी, अनिल मित्तल, विनय कुमार, राशू मलिक, नीरज गुप्ता, संदीप चैहान, आकाश चौधरी, सोमेश शर्मा, आकाश शर्मा, संजय मुद्गल, शैलवेन्द्र शर्मा आदि पत्रकार मौजूद रहें।
