Modinagar। ब्लॉक प्रमुख भोजपुर सुचेता सिंह ने सड़क परिवहन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भोजपुर टोल को टैक्स को फ्री किए जाने की मांग को लेकर एक पत्र लिख ग्रामीणों के लिए टोल टैक्स फ्री कराने की मांग की है। इतना ही नही उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री, विधायक डॉ0 मंजू शिवाच मोदीनगर व सांसद डॉ0 सत्यपाल सिंह को भी पत्र लिखा है।
ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह ने पत्र में आग्रह किया है कि वह अपने विकास खंड भोजपुर के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामीणों के लिए भोजपुर टोल टैक्स को फ्री या उसकी दर कम की जाए। सुचेता सिंह का कहना है कि क्षेत्रवासियों से निरंतर शिकायत प्राप्त हो रही है कि एक निर्धारित दर से अधिक टोल की वसूली की जा रही है जिससे आमजन व्यापारियों एवं किसानों पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है। इसी को आधार रखकर उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सभी स्थानीय लोगों के लिए एक न्यूनतम दर निर्धारित करने का आग्रह सड़क परिवहन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से किया है। इसके अलावा इस पत्र की प्रतिलिपि उन्होंने मुख्यमंत्री, विधायक डॉ0 मंजू शिवाच मोदीनगर व सांसद डॉ0 सत्यपाल सिंह को भी प्रेषित की है।