Disha Bhoomi

Modinagarगांव सीकरीखुर्द व आसपास की कॉलोनियों की भूमि के सैकड़ों खसरा नम्बरों को शत्रु सम्पत्ति घोषित करने का मामला तुल पकड़ता रहा है। मंगलवार को विधायक डॉ0 मंजू शिवाच के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला और निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।
बताते चले कि गांव सीकरीखुर्द व आसपास की कॉलोनियों की 597 बीघा भूमि को प्रशासन द्वारा शत्रु सम्पत्ति घोषित कर दिया है। इतना ही नहीं प्रशासन उक्त भूमि को कब्जामुक्त कराने भी प्रक्रिया शुरु कर दी है। जबकि गांव सीकरीखुर्द के लोगों का कहना है कि चकबंदी में यह भूमि आवंटन की गई थी। यह गलती प्रशासन की और ग्रामीणों ने किसी की भी भूमि पर कब्जा नहीं कर रखा है। इसकों को लेकर गांव सीकरी व आसपास की कॉलोनियों के लोग लामबंद हो गए है। गांव में पंचायत से लेकर तहसील व जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन तक हो चुके है। मंगलवार को विधायक डॉ0 मंजू शिवाच के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी राकेश कुमार से मिला। विधायक ने जिलाधिकारी को पूरे मामले से अवगत कराकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। विधायक ने बताया कि जिलाधिकारी राकेश कुमार ने निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा नेता नीरज त्यागी, नगर पालिकाध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह व अमित चैधरी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *