दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार तीन कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मुहैया कराएगी। आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा, किसानों की ओर से सीमा पर खराब मोबाइल नेटवर्क की लगातार शिकायत किए जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर यह फैसला किया गया है।

मीडिया से बातचीत में राघव चड्ढा ने बताया, सिंघु बॉर्डर पर अगले 48 घंटे के अंदर पहला वाई-फाई का हॉटस्पॉट लगा दिया जाएगा। एक हॉटस्पॉट का नेटवर्क 100 मीटर के क्षेत्र तक काम करेगा। राघव चड्ढा ने कहा, एक माह से अधिक समय से किसान भाई कड़ाके की ठंड में सड़कों पर रात गुजार रहे हैं। हमारी सरकार उनके लिए पानी, शौचालय से लेकर कंबल तक की व्यवस्था करा रही है। किसान भाई कमजोर नेटवर्क की वजह से वीडियो कॉलिंग के जरिये अपने घर-परिवार के लोगों को देख नहीं पा रहे थे। अब यह समस्या नहीं होगी।

अच्छे नेटवर्क की जरूरत पर बात करते हुए राघव चड्ढा ने कहा, रोटी, कपड़ा और मकान, जीवन के लिए ये तीन सबसे जरूरी चीजें होती हैं। लेकिन, आज की इस दुनिया में एक और चीजें इसमें जुड़ गई हैं, और वो है इंटरनेट। इसलिए जहां भी किसान भाइयों को जरूरत होगी हमारी पार्टी मुफ्त में उन्हें इंटरनेट मुहैया कराएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *