लोनी टीला शहबाजपुर गांव स्थित एक नशामुक्ति केंद्र में मंगलवार रात एक मरीज की मौत हो गई। संचालक ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नशा मुक्ति केंद्र में दिल्ली के जेजे कॉलोनी के रहने वाले नीरज (19) का इलाज चल रहा था। परिजनों ने पिछले 29 सितंबर को नीरज को भर्ती कराया था। नीरज को कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। नशा मुक्ति केंद्र संचालक ने उन्हें डाक्टर से दवाई दिलाई। संचालक ने बताया कि नीरज के बीमार होने की जानकारी परिजनों को दी गई थी। मंगलवार देर रात उनकी मौत हो गई। बार्डर थाना एसएचओ ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।