New Delhi नई दिल्ली से रांची आ रहे विस्तारा के विमान ने सोमवार काे 3 घंटे की देरी से सुबह 9.20 बजे पर उड़ान भरी। 3 मिनट बाद ही विमान खराब माैसम में फंस गया। विमान हिलने लगा। ऐसे में विमान में बैठे 128 यात्री घबरा गए। 10 मिनट तक ऐसी स्थिति बनी रही। पायलट ने यात्रियों से कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। सभी चीजें नियंत्रण में है।
इसके बाद विमान बादल से उपर चला गया और उड़ान सामान्य हो गई। सुबह 11 बजे विमान रांची एयरपोर्ट पहुंचा। विमान में तकनीकी खराबी आ गई और वह ग्राउंडेड हाे गया। इस कारण रांची से नई दिल्ली जाने वाली फ्लाइट कैंसिल कर दी गई। कई यात्रियों ने टिकट कैंसिल कराया, जबकि कुछ ने री सिड्यूल कराया। विमान की ठीक करने के लिए मंगलवार को टेक्नीशियन आएंगे।
कोलकाता से गोरखपुर जा रहा विमान डायवर्ट
खराब माैसम की वजह से कोलकाता से गोरखपुर जा रहा इंडिगो का विमान को डायवर्ट कर रांची एयरपोर्ट पर उतारा गया। माैसम ठीक हाेने के बाद विमान ने फिर से रांची से गोरखपुर के लिए विमान ने उड़ान भरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *