नए कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी पर कानून बनाने की मांग को लेकर करीब दो महीने से अधिक समय से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डालकर बैठे किसानों ने 6 फरवरी को देशभर के राष्ट्रीय और राज्य मार्गों के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में भी 3 घंटे का चक्का जाम करने का ऐलान किया है। किसानों के इस प्रस्तावित से  केंद्र के साथ ही राज्य सरकारें तक अलर्ट हो गई हैं। इसी के मद्देजनर दिल्ली से लेकर हरियाणा तक वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठकें चल रही हैं।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर किसानों के प्रस्तावित चक्का जाम पर शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। बैठक के दौरान चक्का के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।

वहीं, हरियाणा के एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) ने भी कल किसानों के प्रस्तावित चक्का जाम के मद्देनजर सभी एसपी और कमिश्नरों को दिशानिर्देश जारी किए है। इसके तरह नॉन-ऑपरेशनल ड्यूटी से अधिकतम पुलिस बल को निकालने और  खुफिया नेटवर्क तैयार करने के साथ ही आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा है।

किसान नेताओं का कहा है कि  6 फरवरी को देशभर में आंदोलन होगा। इसके साथ ही, दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक सड़कों को ब्लॉक भी करेंगे। हालांकि, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आज यह साफ कर दिया कि दिल्ली में चक्का जाम नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग यहां नहीं आ पाए वो अपनी-अपनी जगहों पर कल शांतिपूर्ण तरीके से चक्का जाम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *