दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर शुक्रवार की फिर से भड़की हिंसा और दिल्ली पुलिस के अलीपुर थाने के एसएचओ प्रदीप पालीवाल पर हुए हमले को लेकर 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसएचओ पर प्रदर्शनकारियों की तरफ से तलवार से हमला किया गया था.

दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर शुक्रवार की फिर से भड़की हिंसा और दिल्ली पुलिस के अलीपुर थाने के एसएचओ प्रदीप पालीवाल पर हुए हमले को लेकर 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसएचओ पर प्रदर्शनकारियों की तरफ से तलवार से हमला किया गया था. इस हमले में वह घायल हो गए और उन्हें गंभीर चोंटे आई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अलीपुर के एसएचओ प्रदीप पालीवाल सिंघू बॉर्डर प्रदर्शन स्थल खाली कराने को लेकर किसानों और स्थानीय निवासी होने का दावा करने वाले लोगों के बड़े समूह के दरम्यान हुई झड़प में बीच-बचाव करा रहे थे. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव भी किया. इसके बाद पुलिस ने झड़प को काबू में करने के लिये आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल और लाठीचार्ज किया.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को दोपहर में 200 स्थानीय लोग सिंघु बॉर्डर के पास GTB मेमोरियल के पास पहुंचे थे. ये सभी किसानों से मिलना चाहते थे, ताकि आर पार जाने के लिए जगह मिल सके और बॉर्डर को खोला जाए. उन्होंने पिछले 2 महीने से प्रदर्शनकारियों की हर तरह से मदद की थी. इसलिए वो सड़क खुलवाने के लिए निवेदन कर चुके थे. गुरुवार को भी वो आए थे कुछ किसानों द्वारा इसका विरोध किया गया था और उन्होंने टेंटों को सुरक्षित रखने के लिए रखे गए पुलिस बैरिकेडिंग को धकेल दिया गया था. उसी दौरान पथराव शुरू हो गया.

एसएचओ अलीपुर इंस्पेक्टर प्रदीप किसानों को अपनी तरफ से पथराव रोकने के लिए शांत कर रहे थे, उसी दौरान एक युवक ने उन पर अचानक तलवार से हमला कर दिया, वही 5 पुलिसकर्मी को घायल कर दिया. इस मामले में अलीपुर थेन में आईपीसी की धाराए 186/353/332/307/147/148/149/152 को दर्ज किया गया है और जांच की गई है. आरोपी रणजीत सिंह गांव काजमपुर, जिला नता शेहर, राहु, पंजाब, उम्र 22 साल जिन्होंने तलवार के साथ एसएचओ अलीपुर पर हमला किया था, उसे मौके से गिरफ्तार किया गया है और वही 43 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *