Modinagar | मामूली कहासुनी के चलते एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घायल युवक ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की मांग की। भोजपुर थानान्तर्गत गांव नंगलाबेर में सोनू परिवार के साथ रहते हैं। सोनू के अनुसार वह अपने खेतों की ओर जा रहें थे। इस दौरान सोनू की गांव के युवक के साथ कहासुनी हो गई। आरोप है कि झगड़े के दौरान आरोपी ने युवक पर भारी वस्तु से वार कर घायल कर दिया। हमले में युवक के सिर और आंख में गंभीर चोट आई है। हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल युवक और उसके परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी अंशुल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।