Modinagar। बीती रात दबंगों ने घर से बाहर बुलाकर युवक पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला बोल दिया। बीच बचाव कराने पंहुचे पिता जब बाहर आए तो हमलावरों ने उन पर तमंचे से फायर कर दिया। गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी। मामले में पीड़ित के पिता की तहरीर पर तीन नामजद समेत दस के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पतला निवासी सुकरमपाल किसान हैं। उनके दो बेटे अंकित व आकाश हैं। बीती शाम कुछ युवक उनके घर के बाहर आए और अंकित को आवाज दी। आरोप है कि जैसे ही अंकित बाहर निकले तो आरोपितों ने लाठी डंडों से उन पर हमला कर दिया। उन्हें बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। अंकित की चीख सुनकर सुकरमपाल व आकाश उन्हें बचाने दौड़े तो हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से उन पर भी फायर कर दिया। ताबड़तोड़ तीन फायर किए गए। गनीमत रही कि गोली नहीं लगी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी घर से बाहर आ गए। दहशत का माहौल वहां हो गया। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सुकरमपाल के मुताबिक, सभी हमलावरों के पास तमंचे थे। यदि आसपास के लोग नहीं आते तो हमलावर उन्हें जान से मार देते। निवाड़ी थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि राहुल, रोहित व दीपक समेत 10 अज्ञात के खिलाफ मारपीट, बलवा, धमकी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। घायल का मेडिकल परीक्षण भी करा दिया है। आगे की कार्रवाई चल रही है। आरोपितों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।