Modinagar एक गांव से गुरुवार की देर रात्री अपहृत दो बच्चियों में एक का शव शुक्रवार सुबह जंगल में पड़ा मिला, वही पुलिस ने एक बच्ची को सकुशल बरामाद कर लिया है।
बताते चले कि मोदीनगर थानान्तर्गत एक गांव में शनिवार रात दो बच्चियां गली के बाहर खेल रही थी। इनमें एक की उम्र पांच वर्ष व दूसरी की नौ वर्ष है। खेलते हुए वह अचानक लापता हो गई। आरोप है कि गांव निवासी एक अधेड़ ने उन बच्चियों का अपहरण किया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जिसके चलते पुलिस को एक बच्ची का शव जंगल में पड़ा मिला वही एक बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया, शव के गले पर निशान मिले हैं। पुलिस शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे तक सर्च ऑपरेशन में लगी रही।
अधेड़ आरोपी गिरफ्तार, गांव में भारी पुलिस बल तैनात
पुलिस ने बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, आरोपी अधेड को भी जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधेड़ से पूछताछ कर रही है, वही यह भी जांच की जा रही है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म तो नहीं हुआ है। हालाकि इसकी पुष्टि नहीं की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी, एसपी देहात डॉ0 इरज राजा समेत अन्य अधिकारी रातभर मोदीनगर में ही जमें रहें। मामला दो अलग- अलग समुदायों से जुड़ा होने के कारण गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
बताते चले कि एक गांव में शनिवार रात दो बच्चियां गली के बाहर खेल रही थी। इनमें एक की उम्र पांच वर्ष व दूसरी की नौ वर्ष बताई जा रही है। खेलते हुए वह दोनों अचानक कही लापता हो गई। परिजनों ने गांव के ही एक अधेड पर बच्चियों को गायब करने की आशंका व्यक्त की थी। पुलिस हिरासत में लिये गये अधेड से पूछताछ कर रही है।
Disha Bhoomi
