Modinagar। प्रधानाचार्य को छोड़ने से नाराज परिजनों द्वारा दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा करने के मामले में पुलिस द्वारा दर्ज की गई रिपोर्ट में नामजद किए अधिवक्ता लोकेद्र आर्य के खिलाफ गुंड़ा एक्ट की कार्रवाई की गई है। एडवोकेट को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है।
बस हादसे में हुई अनुराग की मौत के बाद हिरासत में लिए गए दयावती मोदी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य नेत्रपाल सिंह को छोड़ने के विरोध में मोदीनगर थाने के सामने दिल्ली मेरठ मार्ग को जाम कर तीन घंटे तक हंगामा किया गया था। दिल्ली मेरठ मार्ग को जाम करने के मामले में पुलिस ने एडवोकेट लोकेन्द्र आर्य सहित 50 अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी। सीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी लोकेन्द्र आर्य ने जाम लगाने के लिए लोगों को भड़काया था, और सोशल मीड़िया पर भडकाऊ पोस्ट डाली थी। उन्होने बताया कि लोकेन्द्र आर्य के खिलाफ गुंड़ा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होने बताया कि जाम के दौरान कराई गई वीड़ियोग्राफी केे माध्यम से जाम लगाने वालों की पहचान की जा रही है।