Modinagar गाजियाबाद में दो महीना पहले ज्वेलर्स अमित वर्मा की हत्या में पुलिस ने उनकी बेटी के बॉयफ्रेंड को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। खुलासा हुआ कि इस हत्याकांड में अमित की पत्नी-बेटी के साथ ये बॉयफ्रेंड भी शमिल था। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
3 सितंबर की रात नेहरूनगर में खड़ी कार में मिला था शव
संजय नगर सेक्टर-23 के ड-ब्लॉक में 40 साल के ज्वेलर अमित वर्मा रहते थे। 3 सितंबर की रात कमला नेहरूनगर में एक वैगनआर कार खड़ी मिली। इस कार में अमित वर्मा का शव पड़ा मिला। पुलिस जांच में पता चला कि इस हत्याकांड को अमित की पत्नी और बेटी ने अंजाम दिया है। खुलासा हुआ कि अमित के किसी गैर महिला से संबंध थे। अक्सर जब वो उस महिला के साथ होता था, तब अपनी पत्नी को वीडियो कॉल करता था। इसके अलावा वो शराब पीकर पत्नी और बेटी से गाली-गलौज करता था।
कार चलाने के सवाल पर गहराई थी जांच
पुलिस ने उसी वक्त मां-बेटी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। लेकिन शक की सुईं वहां घूमी, जब पता चला कि मां-बेटी को कार चलानी नहीं आती। ऐसे में शक गहराया कि आखिर घर से घटनास्थल तक कार चलाकर कौन लाया था। पुलिस ने अमित की बेटी के मोबाइल की कॉल हिस्ट्री खंगाली। इसमें एक सस्पेक्टर नंबर मिला। ये नंबर अमन का था। अमन नोएड़ा में कासना थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर गुर्जर का रहने वाला है।
मृतक की बेटी के बॉयफ्रेंड को जेल भेजा
गाजियाबाद की नंदग्राम थाना पुलिस ने अमन को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया, वो ठठ। का छात्र है। एक साल पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती अमित वर्मा की बेटी से हुई थी। वो अक्सर उसको बताती थी कि कैसे उसके पिता मारपीट करते हैं। प्री-प्लानिंग के तहत अमित की बेटी ने 3 सितंबर की रात अमन को फोन करके बुलाया। इसके बाद अमित वर्मा की सिर में ईंट मारकर हत्या की गई। गाड़ी अमन ने ड्राइव की ओर उसको एक किलोमीटर दूर सड़क किनारे खड़ी करके चले गए।