Modinagar । गांव बखरवा में दबंगों ने एक महिला को उसके घर में घुसकर पीट दिया। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है।
गांव बखरवा निवासी अर्चना के मुताबिक वह अपने घर में बैठी थी। इस बीच पड़ोस में रहने वाले कुछ दबंग जबरदस्ती उनके घर में घुस आए और गाली-गलौच करने लगे। उन्होंने विरोध किया तो आरोपित मारपीट पर उतारू हो गए। लात-घूसों से उन्हें खूब पीटा। बीच-बचाव कराने आए परिवार के लोगों को भी आरोपितों ने पीटा। हंगामा होता देख जब आसपास के लोग वहां आने लगे तो आरोपित मौके से भाग निकले। मामले में पीड़िता ने पुुलिस से शिकायत की है। कोतवाल अनीता चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच चल रही है। आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाही होगी।
Disha Bhoomi
