Modinagar। पैसे के लेनदेन को लेकर दबंगों ने घर से बुलाकर पिता पुत्रों की जमकर पिटाई करते हुए जानलेवा हमला कर सिर फोड़ दिया। पीड़ितों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।बेहरमी से पिटाई कर दी।
पतला निवासी अंकित कुमार व राहुल शर्मा एक साथ जिम करते हैं। राहुल शर्मा ने कुछ दिन पहले अंकित के लिए प्रोटीन के पाउडर मंगवाया था। राहुल शर्मा 25 सौ रुपये बकाया बता रहा था, जबकि अंकित पांच सौ रुपये बता रहा था। इस बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट हो गई, लेकिन कुछ लोगों ने मामले को शांत करा दिया। आरोप है कि रात के समस राहुल शर्मा अपने साथियों के साथ अंकित के मकान पर पहुंचा और गाली गलौच करनी शुरू कर दी। अंकित को आवाज देकर बाहर बुला लिया। जैसे ही अंकित बाहर आया तो उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। जब उसे बचाने पिता सुकरमपाल व भाई आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। आरोप है कि दंबगों ने पिता, पुत्रों के डंडा मारकर सिर भी फोड़ दिये। आरोप है कि कई रांउड फायरिंग भी आरोपियों द्वारा की गई। फायरिंग होते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि सुकरमपाल की तहरीर पर राहुल शर्मा, रोहित, दीपक व दस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।