Modinagar दिल्ली मेरठ मार्ग पर रविवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार वृद्ध को कुचल दिया। हादसे में मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके बाद दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम लग गया। बीस मिनट तक वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही। सूचना पर पंहुची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया।
फफराना मार्ग स्थित अम्बेडकर नगर कॉलोनी निवासी वैद्यनाथ सिंह (68) अकेले ही रहते हैं। काफी समय पहले उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। रविवार सुबह वह राज चौपले पर दवाई लेने के लिए गए थे। दवाई लेने के बाद वह देवेन्द्रपुरी कॉलोनी में अपने भाई के पास चले गए। दोपहर साढ़े ग्यारह बजे के करीब वह साइकिल से वापस अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वह दिल्ली मेरठ मार्ग पर राज चौपले पर हापुड़ मोड़ पहुंचे। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वैद्यानाथ सिंह काफी दूर जा गिरे। हादसे में मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके बाद दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम लग गया। बीस मिनट तक वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। सूचना पर पंहुची पुलिस ने किसी तरह ट्रक को हटवाकर जाम खुलवाया। हादसे के बाद चालक ट्रक, वाहन छोड़कर फरार हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।
